Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। मोतिहारी के स्कूलों में बेंच डेस्क घोटाले के मामले में शिक्षा विभाग ने कठोर कदम उठाया है। विभाग ने मोतिहारी में बेंच डेस्क की आपूर्ति में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के बाद मोतिहारी के डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई के चलते शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।
बेंच डेस्क घोटाले की जानकारी न्यूज़4नेशन द्वारा लगातार प्रसारित की जाने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया। इसके अलावा, जनप्रतिनिधियों ने भी बिससूत्री की बैठक में बेंच डेस्क घोटाले के मुद्दे को उठाया था।
निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने एक पत्र जारी कर मोतिहारी के डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि मोतिहारी डीईओ द्वारा प्रदान किए गए बेंच डेस्क की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें यह असंतोषजनक पाई गई। इन आरोपों की विस्तृत जांच के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि मोतिहारी के डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक नियम 17 के तहत विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। आरोपों की जांच के लिए विशेष शिक्षा सचिव सतीश चंद्र झा को संचालन पदाधिकारी और आरडीडीई मुजफ्फरपुर को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। संचालन पदाधिकारी तीन महीने के भीतर कार्रवाई करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार