Bihar News: सोनपुर मेला उद्घाटन के के बाद थियेटर नहीं चलने से व्यवसाइयों के साथ लोगों में भी मायूशी थी. अब गतिरोध खत्म हो गया है. थियेटर का शो शुरू होने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थियेटर के कद्रदानों की भीड़ टिकट काउंटर पर उमड़ पड़ी.जिला प्रशासन ने थियेटर के प्रदर्शन के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है. कुछ शर्तों पर प्रशासन ने थियेटर चलाने की अनुमति दी है. अब लोग काजल को करीब से और पायल को पास से देख सकते हैं.
प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद थियेटर के दीवाने युवाओं की भीड़ मेले में जुटने लगी. थियेटरों के आगे टिकट लेने वालों की लंबी-लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई.
वहीं मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदार, खासकर खोमचा लगाने वाले काफी खुश नजर आए. रात में जब मेला के स्टॉल बंद हो जाते हैं तब इन छोटे दुकानदारों की दुकानदारी चमक उठती है. मेले में थिएटरों को लाइसेंस मिलने के बाद रौनक और बढ़ गई है. छह प्रमुख थिएटर, आधुनिक संगीत और रोशनी से सजे हुए, दर्शकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. लड़कियों का ठुमका देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. थियेटर चलने से मेले में आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.