SASARAM - खबर रोहतास जिला से है। जहां भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की है तथा कहा है कि नीतीश कुमार जी ने जो बिहार के लिए जो कर दिया है, वह शायद ही कोई अन्य मुख्यमंत्री कर सकता है।
बता दें कि ज्योति सिंह इन दिनों क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रही हैं और लोगों से मिल रही हैं। संभवत: उनकी कुछ राजनीतिक मंशा है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जी भरकर तारीफ की तथा कहीं कि आज देर रात में भी वह घर से निकल रही है, लोगों से मिल रही है और सुरक्षित अपने घर पहुंच रही है, तो यह सीएम नीतीश कुमार की देन है। आज महिलाएं काफी सशक्त हुई है। समाज के हर क्षेत्र में, चाहे वह राजनीति का ही क्षेत्र क्यों ना हो! महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। देर रात भी महिलाएं घर से निकल रही है और अपने कामकाज निपटाकर वापस जा रही हैं।
आज सीएम नीतीश कुमार की ही देन है कि वह भी देर रात तक लोगों से मिलती-जुलती रहती हैं। कहीं कोई भय का माहौल नहीं है। इसके लिए नीतीश कुमार की तारीफ के काबिल है।
बता दे कि ज्योति सिंह इन दोनों काराकाट तथा डेहरी इलाके में लगातार भ्रमण कर रही हैं। चुनाव लड़ने के सवाल पर भी वे "ना" नहीं कह रही है। लेकिन अभी तक किसी पार्टी या विधानसभा क्षेत्र को वह स्पष्ट नहीं कर रही हैं।
फिलहाल ज्योति सिंह द्वारा नीतीश कुमार की तारीफ करने पर कई अटकले लगाए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से ज्योति सिंह काराकाट तथा डेहरी विधानसभा इलाके में घूम रही है।
REPORT - RANJAN SINGH