GAYA : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 56 वां स्थापना दिवस केऔसुब इकाई एएसजी,गया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सह चीफ एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी सर्वेश सिंह,सहायक कमांडेंट पंकज कुमार,एयरपोर्ट के निदेशक बगजीत शाहा,हंसराज स्कूल के निदेशक मनीष रुखियार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस दौरान सीआईएसएफ के अनुज धवन,संजय सिन्हा,कुन्दन कुमार,शम्भू प्रसाद,तांगा राम,ज्योतिष कुमार,रानी कुमारी,सोरेन बैनर्जी आदि जवानों व स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत और संगीत के जरिए दर्शकों का मनमोह लिया। मौके पर सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सर्वेश सिंह ने कहा कि सीआईएसएफ राष्ट्र की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि बल अपने समर्पण और कार्यकुशलता से देशवासियों का भरोसा जीतने में सफल रहा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ)देश की संपत्तियों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कहा की सुरक्षा सेवाओं से लेकर राष्ट्र की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हर चीज का ख्याल रखता है। सीआईएसएफ स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 10 मार्च को मनाया जाता है और यह उस दिन की याद दिलाता है जब सीआईएसएफ की स्थापना हुई थी। हमें देश के आंतरिक और बाहरी खतरों से बचाने की प्रतिबद्धता को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।