Amrit Bharat Express:गयाजी से दिल्ली तक अमृत यात्रा, सप्ताह में 2 दिन चलेगी, पीएम मोदी 22 अगस्त को करेंगे नई एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Amrit Bharat Express:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे।

Gaya Delhi Amrit Bharat Express, New Delhi Gaya Ji Amrit Bha
गयाजी से दिल्ली तक अमृत यात्रा- फोटो : social Media

Amrit Bharat Express:बिहार की धरती से जल्द ही एक नई रेलगाड़ी का शुभारंभ होने जा रहा है, जो यात्रियों के लिए तेज़ और सुविधाजनक सफर का नया विकल्प बनेगी। रेलवे ने घोषणा की है कि गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। इसी दिन पीएम बिहार की कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

रेलवे के आधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार, 13697 गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस हर रविवार और गुरुवार को शाम 4:30 बजे गया जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 13698 नई दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस हर बुधवार और शनिवार को रात 8:55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू (पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन), सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूंडला और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

गया जंक्शन पर उद्घाटन समारोह की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि 22 अगस्त को ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। सभा स्थल का निरीक्षण हो चुका है और रेलवे अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

यात्रियों और स्थानीय लोगों में इस नई ट्रेन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। गया से दिल्ली के बीच अब लोगों को न केवल बेहतर समय सुविधा मिलेगी बल्कि नए रैक और आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस सफर का अनुभव भी बदल देगी।