Bihar Crime News : होली की छुट्टी में गाँव आये सेना के जवान की बदमाशों ने की पीट-पीटकर हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar Crime News : होली की छुट्टी में गाँव आये जवान की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : होली की छुट्टी में गाँव आये सेना के जवान
जवान की हत्या - फोटो : manoj

GAYA : गया में होली की छुट्टी पर अपने गांव आए सेना के जवान प्रवीण कुमार की पीट-पीटकर अपराधियों ने बुरी तरह से घायल कर दिया था। जहां कुछ ही घंटे में इलाज के दौरान आर्मी हॉस्पिटल में मौत हो गई। मामला टेकारी थाना के महमन्ना गांव का है, वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी ए.एस.पी अनवर जावेद अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का जानकारी दिया।

ए.एस. पी  ने बताया कि 8 तारीख की रात्रि सेना के जवान अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था। तभी उसी रात गांव में गृह प्रवेश से घर लौट रहा था। तभी बाइक की दीपर लाइट जलाने को लेकर दूसरे बाइक सवार से बकझक हो गई। इसी क्रम में उसके साथ लाठी डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया गया। जहां वे बुरी तरह से घायल हो गया था। जबकि सेना के जवान के साथ रहे दोस्त भाग कर जान बचाई थी।

इस मामले में टेकारी थाना क्षेत्र के महमन्ना गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य चार अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दे कि मृतक टेकारी थाना क्षेत्र के पूरा गांव के रहने वाले थे और अपने गांव से कुछ दूरी पर गृह प्रवेश से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में महमन्ना गांव के पास यह घटना घटी थी।

Nsmch

गया से मनोज की रिपोर्ट