Bihar News : रेलवे में ज्वानिंग से पहले प्रेमी ने प्रेमिका से रचाई शादी, थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद

Bihar News : रेलवे में ज्वानिंग से पहले प्रेमी ने प्रेमिका स

GAYA : गया जी शहर के चंदौती स्थित महिला थाना परिसर में वजीरगंज निवासी एक प्रेमी जोड़े का थाना परिसर में महिला थाना अध्यक्ष शशिकला वा इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार के पहल पर हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। दरअसल वजीरगंज निवासी एक युवक को इसी क्षेत्र के लड़की से आंखें चार हो गई। 

मोहब्बत का परवान दोनों के बीच ऐसी चढ़ी की दोनों ने भाग कर शादी कर ली। इसी बीच दोनों पक्ष के परिवारों ने एक दूसरे पर केस दायर कर दिया। दोनों पक्ष के लोग केस मुकदमा से परेशान थे और परेशानी दूर करने के लिए इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के दांडीबाग स्थित कार्यालय में पहुंचकर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार से संपर्क किया। 

महिला थाना अध्यक्ष शशिकला और इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन ने दोनों पक्षों के बीच युवक युवती और माता-पिता व अन्य परिजनों के बीच काउंसलिंग कर सुलह कर दिया। लड़का रेलवे का कंपटीशन निकाल चुका है और जल्द ही नौकरी लगने वाली है। सब कुछ ठीक-ठाक होने पर दोनों परिवारों की सहमति से थाने परिसर में ही दोनों की शादी कर दी गई।

युवक  युवती के मांग में सिंदूर भरकर एक दूजे के लिए हो गए। उपस्थित लोगों ने व परिजनों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया। शादी में महिला थाना प्रभारी शशि कला का महत्वपूर्ण व अनोखी पहल रही।

गयाजी से मनोज की रिपोर्ट