Bihar Election 2025: टिकारी में चुनावी हिंसा! हम प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जानलेवा हमला, 9 गिरफ्तार

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के बीच गया जिले के टिकारी में बड़ा बवाल। दिघौरा पंचायत में हम प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला, कई घायल, नौ गिरफ्तार। डीएम और एसएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

Bihar Election 2025
अनिल कुमार हमले में गिरफ्तारी- फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बुधवार (29 अक्तूबर 2025) को गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी हिंसक घटना की खबर आई।हम पार्टी (Hindustani Awam Morcha) के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार पर दिघौरा पंचायत के दिघौरा गांव के पास कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में डॉ. कुमार के साथ उनके भाई मुन्ना शर्मा, अंगरक्षक और कई समर्थक घायल हो गए।

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कैसे भड़की हिंसा — काफिले पर गोलियां और पत्थरों की बरसात हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, डॉ. अनिल कुमार अपने चुनावी काफिले के साथ दिघौरा गांव से गुजर रहे थे,जब कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले से घात लगाकर हमला किया। हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद पत्थरबाजी होने लगी। कई वाहनों के शीशे टूट गए और आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।डॉ. कुमार को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके अंगरक्षक और भाई भी घायल हुए। घायलों को तुरंत टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि डॉ. कुमार की हालत अब स्थिर है।

प्रशासन अलर्ट पर, पुलिस ने कई को पकड़ा

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया।डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उनके साथ सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, डीएसपी सुशांत कुमार चंचल और एसडीओ प्रवीण कुंदन भी मौजूद थे।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति बहाल कर दी गई है।”

अस्पताल में अफरा-तफरी, समर्थकों की भारी भीड़

हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में हम पार्टी के कार्यकर्ता और एनडीए समर्थक अस्पताल पहुंच गए।अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।डॉ. कुमार के समर्थक हमले के विरोध में नारेबाजी करने लगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।डॉक्टरों ने बताया कि डॉ. अनिल कुमार को कंधे और पैर में गहरी चोटें हैं,जबकि उनके भाई और अंगरक्षकों को सिर और पीठ पर गंभीर घाव लगे हैं।प्रशासन ने कहा है कि घटना की विस्तृत जांच जारी है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।