Bihar Crime - बिहार में जान की कीमत सिर्फ 20 रुपए! दिव्यांग दुकानदार ने पैसे देने से इनकार किया तो मार दी गोली

Bihar Crime - बिहार में जान की कीमत सिर्फ 20 रुपए! दिव्यांग

Gaya - बिहार में इंसान की जान की कीमत कसाईघरों में बिकनेवाले मांस के बराबर नहीं है। यहां सिर्फ 20 रुपए के लिए दिव्यांग दुकानदार की हत्या कर दी। दुकानदार की गलती बस इतनी थी कि बदमाश ने गांजा पीने के लिए उससे 20 रुपए मांगे थे। दुकानदार ने यह पैसा देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद नशेड़ी बदमाश ने दुकानदार को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

यह घटना गया जिले की है। यहां जिसे भी हत्या की जानकारी मिली, वह हैरान हो गया। कोई सिर्फ 20 रुपए के लिए किसी  की हत्या कर सकता है। 20 रुपए जो एक सिगरेट की कीमत होती है। उसके लिए एक परिवार के कमानेवाले सदस्य की हत्या कर दी गई। 

घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के मरडी महुएत गांव की है। जहां गुरुवार को दिव्यां सुमिन्द्र साव (42) रात के 9 बजे अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। मृतक के भाई विजय साव ने बताया कि 'शाम में बिजली नहीं थी,  इसी दौरान नशेड़ी बदमाश पहुंचा और गोली मार दी। घटना के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में वजीरगंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Nsmch

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने घर में छिप गया था। आरोपी की पहचान अनिल गोस्वामी के बेटे पुरुषोत्तम गोस्वामी के रूप में की गई। फिर पुलिस ने शनिवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नहीं मिला पिस्टल

SDPO सुनील कुमार पांडे ने बताया कि 'घटना की सूचना मिलने के बाद वजीरगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। फिर आरोपी पुरुषोत्तम गोस्वामी को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस अब घटना में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी में जुटी है।