Bihar Gaya Weather: गया में पड़ रही प्रचंड गर्मी गर्मी! टूटा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, पारा 46 डिग्री के करीब, जानें कैसा होगा आने वाले दिन का हाल

Bihar Gaya Weather: 2025 में बिहार ने अप्रैल महीने में 15 वर्षों का गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गया में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। जानिए पूरी जानकारी और बचाव के उपाय।

Bihar heatwave
Bihar heatwave- फोटो : social media

Bihar Gaya Weather:  बिहार के प्रमुख शहरों में से एक गया में हालत खराब कर देने वाली गर्मी पड़ रही है। आलम यहा है कि इस बार गर्मी ने पिछले 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार 5 दिनों से गया सूबे को सबसे गर्म शहर रहा है। आज तो हद ही हो गई 26 अप्रैल को पारा  45.3 डिग्री तक पहुंच गया था। इस तरह से बीते 15 साल का भी रिकॉर्ड टूट गया। गया में पिछले चार दिनों से अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा हुआ है। इसके वजह से लोगों को जीना दुभर हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, काम पर निकलने वाले कर्मचारी और बाजार में खरीदारी करने वाले लोग गर्मी से बेहाल हैं।

दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। इसकी वजह से लोग बीमार भी हो रहे है। स्थानीय सरकारी अस्पतालों में लू लगने के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए डॉक्टर कम से कम बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा पानी पीने को कह रहे है। मौसम विभाग की माने तो गया में पिछले तीन दिनों से पूरे बिहार में सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई है। रविवार या सोमवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है।तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना जताई जा रही है।

गर्मी में क्या करना चाहिए?

जिस तरह की गर्मी गया में पड़ रही है। उसके हिसाब से बड़े-बुर्जुगों को सेहत का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है। ऐसे समय में किसी जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलना चाहिए। ठंडे फलों का सेवन करना चाहिए। अगर कहीं बाहर जाना हो तो छाता या कपड़ा साथ लेकर निकलना चाहिए।

Nsmch
Editor's Picks