Bihar Weather: गया में तेज आंधी और बारिश ने मचाई भारी तबाही! दीवार गिरने की 3 मासूमों की गई जान, जानें कैसे हैं ताजा हालात

गया जिले में गुरुवार शाम तेज आंधी और बारिश ने कहर ढाया। पेड़ और दीवार गिरने की घटनाओं में दो बच्चों और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

Bihar Weather: गया में तेज आंधी और बारिश ने मचाई भारी तबाही!
Bihar Weather- फोटो : freepik

Bihar Weather:  गया जिले में मौसम ने गुरुवार शाम अचानक करवट ली। टनकुप्पा, वजीरगंज और फतेहपुर जैसे क्षेत्रों में आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने तबाही मचाई। पेड़ उखड़ गए, दीवारें ढह गईं और कई परिवारों की जिंदगी में मातम पसर गया।तेज हवाओं और बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस प्राकृतिक कहर ने तीन जिंदगियों को हमेशा के लिए छीन लिया,जिनमें दो मासूम बच्चे और एक महिला शामिल थीं।

वजीरगंज में पेड़ गिरने से मासूम की मौत

वजीरगंज थाना क्षेत्र के कढ़ौना गांव में 12 वर्षीय मुन्नू चौधरी अपने नानी के घर आया हुआ था। जब तेज आंधी शुरू हुई, वह घर के बाहर खड़ा था। उसी वक्त एक बड़ा पेड़ उस पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।यह हादसा इलाके के लोगों के लिए न केवल चौंकाने वाला था बल्कि प्रशासन के आपदा प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर गया।

मानपुर में खेत में ताड़ के पेड़ के नीचे आई महिला की मौत

मानपुर के दुधैला गांव में लक्ष्मीनिया देवी खेत में उपले उठा रही थीं। तभी तेज हवा के चलते एक ताड़ का पेड़ गिरा और वह उसकी चपेट में आ गईं। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।गांववालों के अनुसार, पेड़ काफी पुराना और कमजोर हो चुका था, जिसकी समय रहते कटाई नहीं की गई थी। इससे इस तरह की दुर्घटना की आशंका पहले से थी।

Nsmch

टनकुप्पा में दीवार ढहने से 8 वर्षीय विश्वजीत की मौत

टनकुप्पा के मायापुर गांव में 8 वर्षीय विश्वजीत कुमार स्कूल से लौट रहा था। तभी तेज हवा के झोंके में एक पुरानी ईंट की दीवार गिर गई और सीधा उसके सिर पर आ गिरी। वह दो भाइयों में छोटा था और मौके पर ही उसकी जान चली गई।इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी दीवारों की मरम्मत की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

जनप्रतिनिधियों की पहल और प्रशासन से राहत की मांग

घटनाओं की सूचना मिलते ही वजीरगंज, टनकुप्पा और मानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। टनकुप्पा की मुखिया अनीता देवी और प्रमुख चिंकी देवी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की।उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र मुआवजा और राहत प्रदान करने की मांग की है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।