सहकारिता मंत्री ने पैक्स अध्यक्षों को दी सख्त चेतावनी; 'किसान नाराज हुए तो गंवानी पड़ेगी कुर्सी' धान खरीद में लापरवाही पर भड़के
सहकारिता मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने धान खरीद में देरी पर पैक्स अध्यक्षों को फटकार लगाई है। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसान परेशान हुए तो अध्यक्षों को पद से हाथ धोना पड़ सकता है।
Gayaji - बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले पैक्स (PACS) अध्यक्षों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। रविवार को गया जिले के बेलागंज पहुंचे मंत्री ने स्पष्ट कहा कि अगर किसानों को परेशानी हुई और वे नाराज हुए, तो इसका सीधा खामियाजा पैक्स अध्यक्षों को भुगतना पड़ेगा और उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है।
बाजार में औने-पौने दाम पर उपज बेचने को मजबूर न हों किसान
पटना से गया जाने के क्रम में मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी बेलागंज रुके थे, जहाँ पैक्स परिसर में उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों का हित है। यह सुनिश्चित करना पैक्स की जिम्मेदारी है कि किसानों का धान सरकारी दर पर खरीदा जाए, ताकि उन्हें मजबूरी में खुले बाजार में औने-पौने दाम पर अपनी उपज न बेचनी पड़े।
देरी होने पर बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार
मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही हैं कि पैक्स के देरी से चालू होने के कारण किसानों को धान बेचने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार और पैक्स, दोनों का अस्तित्व किसानों से ही जुड़ा है, इसलिए उनकी मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
'किसानों के घर जाएं अध्यक्ष'
सहकारिता मंत्री ने पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे दफ्तर में बैठने के बजाय अपने क्षेत्र के किसानों से सीधा संपर्क करें। उन्होंने कहा, "पैक्स अध्यक्ष और किसानों के बीच एक मजबूत रिश्ता होता है। आप किसानों की समस्याएं समझें और धान खरीदारी सुनिश्चित करें।"
इनकी रही मौजूदगी
इससे पूर्व, बेलागंज पैक्स परिसर पहुंचने पर पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार और अन्य गणमान्य लोगों ने मंत्री का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मुद्रिका सिंह, भाजपा नेता महेश शर्मा, बेलागंज पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय किसान और पैक्स प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - प्रभात कुमार मिश्रा