Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, डॉक्टर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, खतरनाक अंजाम भुगतने की धमकी
Bihar News: बिहार के गयाजी से बड़ी खबर सामने आई है। गयाजी में डॉक्टर से अपराधियों ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है। साथ ही अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर गयाजी से सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। साख ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद डॉक्टर और उनके परिवार में दहशत का माहौल है। जानकारी अनुसार अपराधियों ने मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सतेंद्र कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।
डॉक्टर से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी
पीड़ित डॉक्टर के अनुसार, 27 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से लगातार कॉल आ रहे थे। जब उन्होंने उस नंबर पर वापस कॉल किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने सीधे तौर पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की और पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद 30 दिसंबर को उसी नंबर से दोबारा कॉल कर फिर से रुपये की मांग की गई। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर डॉ. सतेंद्र कुमार ने मगध मेडिकल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
संगठित आपराधिक गिरोह की आशंका
शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कॉल डिटेल्स के अनुसार, पहली बार 27 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से कॉल किए जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 30 दिसंबर को महाराष्ट्र से कॉल आने के साक्ष्य मिले हैं। इससे इस बात की आशंका गहराती जा रही है कि मामले के पीछे कोई संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हो सकता है।
जल्द ही अपराधियों की होगी गिरफ्तारी
डॉ. सतेंद्र कुमार गयाजी शहर के मगध कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना के बाद से परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस तकनीकी जांच के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।