LATEST NEWS

GAYA NEWS : गया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव सहित कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन, तैयारियों का डीएम डॉ त्याजराजन एसएम ने लिया जायजा

GAYA NEWS : गया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव सहित कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन, तैयारियों का डीएम डॉ त्याजराजन एसएम ने लिया जायजा

GAYA : भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन होना है। इसको लेकर गया डीएम डॉ त्याजराजन एसएम ने आज कालचक्र मैदान का निरीक्षण किया। इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी, 01 एवं 02 फरवरी तक चलेगा। निरीक्षण के दौरान  गया डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया में पहली बार फ़िल्म फेस्टिवल के साथ साथ आर्ट फेस्टिवल का भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। कैनवास पेंटिंग का प्रदर्शनी भी लगाए जाएंगे। ये दो प्रोग्राम गया जिले में पहली बार आयोजित किये जायेंगे, जिसके कारण बौद्ध महोत्सव मेला का रूप और आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। साथ ही साथ ग्रामश्री मेला में लगभग 70 स्टॉल लगाये जाएगे। जिसमें विभागीय स्टॉल रहेंगे, महिला महोत्सव का भी आयोजन किया जायेगा। बिहार के नामी व्यजन का फुड स्टॉल लगाया जाऐगा। ख्याति प्राप्त नामी बॉलीवुड कलाकारों की भी बुलाया जा रहा है, जो मनोरंजन के लिये प्रस्तुति देंगे। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और बिहार के ख्याति प्राप्त कलाकारों को बुलाया जायेगा, जिसका उद्देश्य महाबोधि संस्कृति को उजागर करना है। बौद्ध महोत्सव के एक दिन पहले 30 जनवरी को जिस रास्ते से गौतम बुद्ध चल कर बोधगया पहुचे थे। उसी रास्ते से उनके ही पदचिन्ह पर चलकर ज्ञान यात्रा निकाली जाएगी।

अधिकारियों को निर्देश

जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में 25 जनवरी तक टेंट, पंडाल, स्टेज, स्टॉल, विभागीय प्रदर्शनी सहित ग्राम श्री मेला एवं पंचायत दर्शन के स्टॉल सहित सभी तैयारियां पूर्ण कर ले। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि पेयजल एवं टॉयलेट का प्रॉपर व्यवस्था हर हाल में करवा ले। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अच्छे तरीके से ट्रैफिक प्लान तैयार कर, उसे इंप्लीमेंट करावे। फायर सेफ्टी की पूरी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर रखने का निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कालचक्र मैदान में एंबुलेंस सहित मेडिकल फैसिलिटी पूरी तात्पर्यता से उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे।

बोधगया में क्यों निकाली जाती है ज्ञान यात्रा

बौद्ध महोत्सव से एक दिन पूर्व बोधगया से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर पूर्व एक रमणिक ढूगेश्वरी  पहाड़ी से बौद्ध भिक्षु और बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा ज्ञान यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमे बौद्ध भिक्षु,बौद्ध श्रद्धालु और यहां के स्थानीय लोग भगवान बुद्ध के पदचिन्हो पर चलते है। साथ ही भगवान बुद्ध के शांति,अहिंसा मैत्री करुणा का संदेश दुनिया को देने का प्रयास करते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, सचिव बीटीएमसी, सदस्य बीटीएमसी, केअर टेकर मोंक महाबोधि मंदिर, सदर एसडीओ, वरीय उप समाहर्ता, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला पर्यटन पदाधिकारी, ज़िला उद्योग, बिजली विभाग के अभियंता, निदेशक डीआरडीए, बोधगया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Editor's Picks