Bihar News: बिहार में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप, पति पत्नी की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Bihar News: बिहार के गयाजी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। बेखौफ अपराधियों ने पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है...

दोहरे हत्याकांड से हड़कंप
पति पत्नी की हत्या - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गयाजी का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने धारधार हथियार से गला काटकर दंपति की हत्या कर दी है। पति पत्नी की एक साथ हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरा मामला गयाजी शेराघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव का बताया जा रहा है। 

पति पत्नी की हत्या 

जानकारी अनुसार दोनों धान के खलिहान में सो रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर हमला किया। धारधार हथियार से अपराधियों ने दंपति की गला काट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान प्रदीप यादव और उनकी पत्नी केसरी देवी के रूप में हुई है। केसरी देवी गांव की वार्ड सदस्य थीं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

जांच में जुटी 

सूचना मिलने पर शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।