Bihar News: गया जी में सनसनीखेज अग्निकांड, महारानी बस स्टैंड पर चार बसें धू-धू कर जलीं, दहशत में डूबा शहर

:बिहार के गया जी शहर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां महारानी बस स्टैंड पर खड़ी चार बसें आग का गोला बन गईं।

Gaya ji Fire
गया जी में सनसनीखेज अग्निकांड- फोटो : social media

Bihar News:बिहार के गया जी  शहर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां महारानी बस स्टैंड पर खड़ी चार बसें आग का गोला बन गईं। सुबह 3:30 बजे अचानक लगी इस भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। धू-धू कर जलती बसों की तस्वीरें और यात्रियों की चीख-पुकार ने शहर को दहशत में डुबो दिया। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि दूर से ही आसमान लाल नजर आ रहा था। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों बसें जलकर राख हो चुकी थीं।

आज तड़के सुबह 3:30 बजे गया के महारानी बस स्टैंड पर यह भयंकर हादसा हुआ। बस स्टैंड पर खड़ी महारानी ट्रांसपोर्ट की चार बसों में एक साथ आग लग गई।

आग की शुरुआत: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बस में अचानक धुआं उठने लगा, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जो पास खड़ी अन्य तीन बसों तक फैल गई। आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है।

नुकसान का आकलन: चार बसों के पूरी तरह जलने से करीब 1 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि बसें खाली थीं और उस समय कोई यात्री मौजूद नहीं था।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया: आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। कुछ लोग बसों के पास खड़े होकर इस भयावह दृश्य को देखते रहे, जबकि अन्य ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड का संघर्ष: फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की तीव्रता इतनी थी कि दमकल कर्मियों को कई टन पानी की बौछार करनी पड़ी।गया जी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं जैसे आगजनी या तकनीकी खराबी की भी पड़ताल कर रही है।स्थानीय प्रशासन ने बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और भविष्य में