Bihar Land Mutation: गया में एक 77 वर्षीय वृद्ध महिला, नीरा सिंह, ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदीपुर कोठी में अपनी पुश्तैनी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा करने के प्रयासों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
नीरा सिंह ने सीओ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, सीओ ने क्रेता का कब्जा दिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की और उनसे पैसे की मांग की। पैसे न देने पर उन्होंने भू माफियाओं के पक्ष में गलत म्यूटेशन कर दिया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भू माफिया उनके बेटे और बहू को झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उनके घर में अपना ऑफिस बताकर झूठा केस किया है। नीरा सिंह ने पुलिस प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
नीरा सिंह के अनुसार, यह जमीन उनके ससुर लालबिहारी शरण सिंह के नाम पर है और वे इस घर में 60 वर्षों से रह रही हैं। भू माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह उन्हें लगातार घर खाली करने की धमकी दे रहे हैं, ऐसा न करने पर जान से मारने की भी धमकी दी है।
उन्होंने बताया कि भू माफियाओं ने उनके बड़े बेटे जयदीप सिंह से धोखे से जमीन लिखवा ली है, जबकि परिवार में अभी तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है। उन्होंने 2017 और 2024 से जमीन के संबंध में दो टाइटल सूट मुकदमे न्यायालय में लंबित होने के बावजूद, भू माफियाओं द्वारा उनके बेटे से जमीन लिखवाकर कब्जा करने की कोशिशों का भी उल्लेख किया।
उन्होंने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि भू माफिया उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे वे हमेशा डरी और सहमी रहती हैं। उन्होंने कहा कि चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए, वे घर खाली नहीं करेंगी। उन्होंने न्यायालय के फैसले को मानने की बात कही है, लेकिन उससे पहले किसी भी कीमत पर घर से नहीं निकलने की बात कही है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार