Gaya Ji Accident: गया जी जिले में तेल टंकी की सफाई के दौरान हादसा! जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत
Gaya Ji Accident: गया जी जिले के गुरारू बाजार में तेल टंकी की सफाई के दौरान जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी से तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की।

Gaya Ji Accident: गया जी जिले में शनिवार (16 अगस्त 2025) की शाम गुरारू बाजार स्थित एक पुराने तेल गोदाम में तेल टंकी की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया।गोदाम पिछले चार वर्षों से बंद पड़ा था।हाल ही में इसे खरीदा गया और सफाई कार्य शुरू हुआ। टंकी में जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी के कारण मजदूरों का दम घुट गया।
सबसे पहले सोनू कुमार (24 वर्ष, बहबलपुर गांव निवासी) टंकी में उतरा और बेहोश हो गया।उसे बचाने के लिए सागर कुमार (25 वर्ष, बारा गांव निवासी) और छोटू कुमार (20 वर्ष, दशरथ बीघा निवासी) अंदर गए।दोनों भी दम घुटने से बेहोश हो गए।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:
सोनू कुमार (24 वर्ष), निवासी – बहबलपुर गांव
सागर कुमार (25 वर्ष), निवासी – बारा गांव
छोटू कुमार (20 वर्ष), निवासी – दशरथ बीघा
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और पीएचसी गुरारू ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद आक्रोश
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।उन्होंने मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की।मौके पर गुरारू थाना पुलिस पहुंची और समझाइश के बाद जाम हटाया गया।
प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस और प्रशासन ने बताया कि यह तेल गोदाम पिछले चार साल से बंद था।हाल ही में खरीदे जाने के बाद सफाई कार्य चल रहा था।हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।अधिकारियों ने कहा कि मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।