Gaya Ji Crime: गया में लूट की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद
Gaya Ji Crime: गया में लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने फल्गु नदी के पास से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी आनंद कुमार की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।

Gaya Ji Crime: बिहार के गयाजी में लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गया एसएसपी आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलते ही गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. इसके बाद विशेष टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान वारिस नगर फल्गु नदी के समीप से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद हैदर, मोहम्मद बिलाल, तैयब हुसैन, मोहम्मद अरबाज क्रमशः इकबाल नगर, मानपुर, मानपुर और बिथो शरीफ के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस की विशेष टीम ने दो देशी पिस्तौल, 4 मैगजीन, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी की बरामदगी की है.
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल का बयान
घटना के संबंध में गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के द्वारा लूट की योजना तैयार की गई थी. समय रहते इसकी भनक लगी और त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों की गिरफ्तारी कर ली गई है. बताया कि इसमें एक आमर्स सप्लायर भी शामिल है. अग्रतर कार्रवाई हो रही है.
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट