Gaya News: हेडमास्टर की पिटाई से सहमी छात्रा, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
Gaya News: गया जिले के एक स्कूल में हेडमास्टर की हैवानियत सामने आई है। छात्रा को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह बेहोश होकर गिर पड़ी। ग्रामीणों में आक्रोश है और हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

गया जिले के बांकेबाजार स्थित मध्य विद्यालय चौगाई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्कूल के हेडमास्टर ने एक छात्रा को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
छात्रा का आरोप: बाल पकड़कर सिर पर मारा रजिस्टर
पीड़ित छात्रा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे हेडमास्टर ने उसे अचानक बाल पकड़कर घसीटा और रजिस्टर से उसके सिर पर वार किया। चोट इतनी गंभीर थी कि वह वहीं गिर गई और बेहोश हो गई।
ग्रामीणों में आक्रोश, हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना के बाद जब स्कूल प्रशासन से संपर्क किया गया तो हेडमास्टर का फोन बंद मिला। इससे ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर स्कूल में ही बच्चों की सुरक्षा नहीं होगी, तो वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे भेजेंगे? उन्होंने शिक्षा विभाग से मामले की तत्काल जांच कर हेडमास्टर के निलंबन की मांग की है।
शिक्षा विभाग से जांच की अपील
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि दोषी हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।