Bihar Police: डकैत दारोगा गिरफ्तार,घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर किया था हाथ साफ, एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप

Bihar Police: उत्पाद विभाग की छवि को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां विभाग के एक दारोगा पर डकैती जैसी संगीन वारदात में शामिल होने का आरोप लगा है।

dacoit inspector arrested
डकैत दारोगा गिरफ्तार- फोटो : reporter

Gaya: उत्पाद विभाग की छवि को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां विभाग के एक दारोगा (अधिकार पदाधिकारी) अंजनी कुमार पर डकैती जैसी संगीन वारदात में शामिल होने का आरोप लगा है। उनके साथ तीन निजी चालक दिलीप कुमार, अजीत कुमार और दीपक कुमार  को भी हिरासत में लिया गया है।

पूरा मामला बोधगया थाना क्षेत्र के टीका बिघा गांव से जुड़ा है, जहां आठ दिन पहले वादी चंदन कुमार के घर में घुसकर नकदी और जेवरात की डकैती की गई थी। उस समय घर में केवल बच्चे मौजूद थे और डकैतों ने मासूम बच्चों को डरा-धमकाकर दो लाख रुपये नगद और सोने की चेन लूट ली।

इस जघन्य कांड की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। गुरुवार को जब बोधगया थाना पुलिस और एसडीपीओ सौरव जयसवाल चंदन कुमार के घर पहुंचे और पकड़े गए आरोपियों को आमने-सामने लाकर पूछताछ की, तो बच्चों ने पिंक शर्ट पहने एक आरोपी को तुरंत पहचान लिया।

पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी घटना के समय घर पर नहीं थे। बच्चों को अकेला देख चार अज्ञात व्यक्ति जबरन घर में घुसे और डरा कर नकदी और गहने लूट ले गए। शिकायत के बावजूद पुलिस आठ दिन बाद हरकत में आई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गया के सिटी एसपी रामानन्द कुमार कौशल भी गुरुवार की देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे, मामले की बारीकी से जांच की और वादी चंदन कुमार से सघन पूछताछ की। इसके पहले उन्होंने बोधगया थाना में हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों से लंबी पूछताछ की। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस डकैती की साजिश में जिस व्यक्ति पर शराबबंदी जैसे कानून को लागू कराने की जिम्मेदारी है, वही आरोपी बनकर सामने आया है। दारोगा अंजनी कुमार पर लगा ये आरोप सिर्फ विभाग ही नहीं, पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

बड़ा सवाल ये है क्या पुलिस वर्दी में छिपे अपराधी अब बेनकाब होंगे?क्या चंदन कुमार और उनके मासूम बच्चों को मिलेगा न्याय? क्या उत्पाद विभाग ऐसे मामलों में आंतरिक जांच करेगा?

संतोष कुमार की रिपोर्ट