Bihar Crime - चाचा और चचेरे भाई की हत्या करनेवाले का पुलिस ने किया इनकाउंटर, मुठभेड़ में मारी गोली

Bihar Crime - चाचा और चचेरे भाई की हत्या करनेवाले का पुलिस न
डबल मर्डर आरोपी का एनकाउंटर- फोटो : NEWS4NATION

Gaya - दो दिन पहले जमीन विवाद में चाचा और चचेरे भाई की हत्या करनेवाले युवक का पुलिस ने एनकाउंटर   किया है। बीती रात उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई।   जिसमें तीन गोली आरोपी को लगी है। फिलहाल, आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेल बीघा के पास हुई है। बजीरगंज डबल-मर्डर केस के मुख्य आरोपी मुख्य आरोपित नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की स्पेशल टीम पहुंची थी। जहां पुलिस को देखकर नीतीश ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर भी फायरिंग की।  मुख्य आरोपी नीतीश कुमार को एनकाउंटर में 3 गोलियां लगी हैं। बुलेट पैर और जांघ में लगी है। उसे गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

आरोपी नीतेश ने दो दिन पहला यानी शनिवार को अपने चाचा और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों परिवार में जमीन को लेकर विवाद था।

Nsmch
NIHER

DSP सुनील कुमार पांडे ने बताया, 'आरोपी नीतेश को कमर के नीचे और पैरों में तीन गोलियां लगी है। जख्मी होकर खेत में ही गिर पड़ा था। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। उसके साथ कुछ और लोग थे। जिसकी तलाश की जा रही है।

मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के दखिनगांव से जुड़ा है। जहां जमीन विवाद में भतीजे नीतीश कुमार ने अपने चाचा और चचेरे भाई को गोली मार दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार नीतीश ने पहले अपने चाचा अशोक सिंह को घर में घुसकर गोली मारी, फिर करीब पांच सौ मीटर दूर अवस्थित मोटर पंप के केबिन में कुणाल बैठा था, जहां पहुंचकर उसे भी गोली मारकर वहां से फरार हो गया।