Bihar News: 'भूरा बाल साफ करो'.... राजद विधायक के सामने लगते रहे नारे और मुस्कुराते रहे 'एमएलए साहब', वीडियो हुआ वायरल तो मारी पलटी
Bihar News: राजद विधायक के सामने भूरा बाल साफ करो का नारा लगा और विधायक जी मुस्कुराते रहे, वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तो विधायक जी ने पलटी मार ली है..वीडियो साफ जाहिर करता है कि राजद के लोग कभी नहीं सुधर सकते हैं !

Bihar News: 'भूरा बाल साफ करो' यह नारा एक बार फिर राजद नेताओं के द्वारा लगाया गया है। इस विवादित नारेबाजी से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। दरअसल, एक ओर जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज है वहीं दूसरी ओर राजद नेताओं के द्वारा एक बार फिर विवादित बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पूरा मामला गयाजी जिले के अतरी प्रखंड का है। जहां राजद विधायक रंजीत यादव की एक सभा में 'भूरा बाल साफ करो' का नारा लगा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है।
राजद विधायक के सामने लगा नारा
इस वीडियो के वायरल होते ही सियासी घमासान शुरु हो गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक रंजीत यादव सभा में बैठे हैं और उनकी मौजूदगी में एक व्यक्ति सभा में नारा लगा रहा है। यही नहीं उस व्यक्ति ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का हवाला देते हुए कहा कि, लाालू यादव ने शुरु में कहा था 'भूरा बाल साफ करो'। अब समय आ गया है। इस दौरान राजद विधायक ठहाके लगाते दिखें और सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब राजद विधायक का बयान भी सामने आया है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और सियासी बवाल मचा हुआ है।
MLA साहब मुस्कुराते रहे और तालियां बजती रही..
दरअसल, यह मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार गयाजी के अतरी प्रखंड की सीढ़ पंचायत के शिवाला में राजद विधायक रंजीत यादव के नेतृत्व में पंचायत भवन के खेल मैदान को दूसरे स्थान पर बनाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इस प्रदर्शन के दौरान सहोदा पंचायत के मुखिया पति मुनारिक यादव ने विवादित नारा लगाया। जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लालू यादव का हवाला देते हुए भूरा बाल को खत्म करने की बात कही जा रही है।
वीडियो वायरल होते ही मारी पलटी
इस घटना के बाद राजद का विरोध हो रहा है। वहीं विधायक रंजीत यादव ने इस मामले को नकारते हुए कहा कि मुनारिक यादव ना तो राजद के समर्थक हैं ना ही सदस्य हैं। पार्टी उनके बयान की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि राजद ए टू जेड पार्टी है जो कि एक समावेशी पार्टी है और जातिगत भेदभाव के खिलाफ है। बता दें कि 'भूरा बाल साफ करो' का नारा बिहार की राजनीति में काफी चर्चित रहा है। लालू यादव के समय में यह नारा अस्तित्व में आया था। भूरा बाल का अर्थ है भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और कायस्थ यानी लाला। राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस नारे के बदौलत बिहार में पिछड़ी जातियों के वोट बैंत को एकजुट किया जाता था।