Gaya Yeshvantpur Summer Special Train 2025: भारतीय रेलवे की खास पहल, अब गया से चलेगी यशवंतपुर समर एक्सप्रेस ट्रेन, गर्मियों की छुट्टियों में सफर बनेगा आसान

रतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए गया-यशवंतपुर समर एक्सप्रेस (06563/06564) शुरू की है। जानिए इसकी समय-सारणी, ठहराव और यात्रा तिथियां।

Gaya Yeshvantpur Summer Special Train 2025: भारतीय रेलवे की
Train Status- फोटो : social media

Train Status: हर साल गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जाती है। परिवारिक यात्राएं, परीक्षाओं के बाद छात्रों की वापसी व कार्यस्थलों पर लौटते प्रवासी – सब मिलकर रेल यातायात को चुनौतीपूर्ण बना देते हैं। इस साल 2025 में भी भारतीय रेलवे ने यात्रियों की जरूरत को समझते हुए एक बेहद अहम निर्णय लिया है।गया-यशवंतपुर समर एक्सप्रेस (06563/06564) के संचालन से उत्तर और दक्षिण भारत के बीच संपर्क और बेहतर होगा, खासकर बिहार और कर्नाटक के बीच।

ट्रेन नंबर 06563: यशवंतपुर से गया (YPR → GAYA)

प्रस्थान और आगमन:

प्रस्थान: यशवंतपुर (YPR) से हर शनिवार सुबह 07:30 बजे

आगमन: गया (GAYA) पर सोमवार सुबह 08:15 बजे

चलने की तारीख

अप्रैल: 12, 19, 26

मई: 3, 10, 17, 24, 31

जून: 7, 14

प्रमुख स्टॉपेज और समय

स्टेशन नाम    आगमन    प्रस्थान

डीडीयू (DDU)    03:10    03:20

भभुआ रोड (BBU)    04:15    04:17

सासाराम (SSM)    04:55    04:57

अनुग्रह नारायण रोड (AUBR)    05:50    05:52

ट्रेन नंबर 06564: गया से यशवंतपुर (GAYA → YPR)

प्रस्थान और आगमन:

प्रस्थान: गया (GAYA) से हर सोमवार रात 23:45 बजे

आगमन: यशवंतपुर (YPR) पर बुधवार रात 21:30 बजे

कौन सी तारीख को चलेगी ट्रेन

अप्रैल: 14, 21, 28

मई: 5, 12, 19, 26

जून: 2, 9, 16

वापसी मार्ग स्टॉपेज:

स्टेशन नाम    आगमन    प्रस्थान

अनुग्रह नारायण रोड (AUBR)    01:05    01:07

सासाराम (SSM)    01:43    01:45

भभुआ रोड (BBU)    02:20    02:22

डीडीयू (DDU)    03:40    03:50

यात्रियों के लिए विशेष सलाह

रेलवे ने सभी यात्रियों से पूर्व में अपने नजदीकी स्टेशन से ट्रेन के वास्तविक समय और प्लेटफॉर्म की जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है। चूंकि यह समर स्पेशल ट्रेन है, इसमें सामान्य ट्रेनों की तुलना में भीड़ ज्यादा हो सकती है, अतः टिकट पहले से आरक्षित करवाना अत्यंत आवश्यक है।