अलाव बना काल: आसमान से गिरी 'मौत', बिजली विभाग की बेरुखी ने बुझाए तीन चिराग, अलाव सेंकते युवकों पर गिरा 11000 वोल्ट का तार
गया के खिजरसराय में अलाव सेंक रहे तीन युवकों पर 11000 वोल्ट का तार गिरने से मौत हो गई। मृतकों में दो चचेरे भाई शामिल हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Gayaji - अलाव जलाते ही आसमान से बरसी आग बिहार के गया जिले के खिजरसराय में मंगलवार की सुबह एक ऐसी खौफनाक घटना घटी, जिसने खुशियों भरे घरों को मातम में बदल दिया। उजौली पंचायत के खेड़ा गांव में तीन युवक कड़ाके की ठंड से बचने के लिए घर के बाहर अलाव जलाकर आग सेंक रहे थे। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस अलाव से वे राहत पा रहे हैं, वही उनके जीवन की आखिरी सुबह साबित होगी। अलाव के ठीक ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में अचानक तेज चिंगारी उठी और मौत बनकर उन पर गिर पड़ी।
पलक झपकते ही झुलसे तीन जिंदगी
चिंगारी निकलने के बाद जब तक तीनों युवक अपनी जगह से हट पाते, हाई वोल्टेज तार टूटकर सीधे उन पर आ गिरा। करंट की चपेट में आते ही तीनों युवक बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बिजली कटवाई और उन्हें तार से अलग कर अस्पताल पहुंचाया। अफसोस कि दो युवकों ने अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे युवक की मौत मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई।
दो चचेरे भाइयों की मौत से उजाड़ गया परिवार
इस हादसे ने एक ही परिवार के दो चिरागों को बुझा दिया है। मृतकों में 27 वर्षीय नीतीश और उसका चचेरा भाई 28 वर्षीय गोलू शामिल हैं। उनके साथ 22 वर्षीय सत्येंद्र उर्फ राजा की भी जान चली गई। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। विशेष रूप से गोलू की मौत ने सबको तोड़ दिया है, जिसकी शादी महज एक साल पहले हुई थी। नवविवाहिता का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
जर्जर तारों ने ली जान, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे के बाद बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ऊपर से गुजर रहे जर्जर तारों की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई थी, लेकिन विभाग ने इसे अनसुना कर दिया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते जर्जर तारों को बदला गया होता, तो आज ये तीन युवा जान सलामत होती। लापरवाही ने तीन हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर दिया है।
प्रशासनिक जांच और मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम खेड़ा गांव पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे और दोषी बिजली अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
मनोज की रिपोर्ट