किडज़ी पुलिस लाइन, गया को राष्ट्रीय स्तर पर दो बड़े सम्मान, नेशनल पिनेकल 2025 इवेंट में हासिल हुई बड़ी उपलब्धि

गया के किडज़ी, पुलिस लाइन को National Pinnacle 2025 इवेंट में किडज़ी को दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Kidzee Police Line Gaya
Kidzee Police Line Gaya- फोटो : news4nation

Bihar News :  गया के किडज़ी, पुलिस लाइन ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। मुंबई के होटल वेस्टिन में आयोजित National Pinnacle 2025 इवेंट में किडज़ी को दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इनमें स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और श्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर ‘अधिकतम एनरोलमेंट का प्रथम पुरस्कार’ और Aspirer Award 2025, जो संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था में उत्कृष्टता के मानदंड स्थापित करने वाले संस्थानों को प्रदान किया जाता है।


इन पुरस्कारों के लिए किडज़ी के अत्याधुनिक अधोसंरचना, त्रुटिरहित शैक्षणिक गुणवत्ता, 100% प्रशिक्षित एवं प्रमाणित फ़ैसिलिटेटर्स, उच्च स्तर के बाल-सुरक्षा मानक, माता-पिता की सर्वोच्च संतुष्टि और एक शैक्षणिक वर्ष में सर्वाधिक एनरोलमेंट जैसे मापदंडों को आधार बनाया गया।


स्कूल प्रशासन ने कहा कि मुंबई जैसे प्रमुख शैक्षणिक व कॉर्पोरेट केंद्र में यह सम्मान मिलना किडज़ी पुलिस लाइन गया के लिए बेहद गर्व की बात है। प्रबंधन ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरे किडज़ी परिवार के सामूहिक प्रयास को देते हुए प्रिंसिपल मैडम के नेतृत्व को प्रेरणादायी बताया। साथ ही, सेंटर हेड विनीत सर और अकादमिक हेड दीपक सर के निरंतर सहयोग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की भी सराहना की गई।


शिक्षकों, फ़ैसिलिटेटर्स और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत तथा बच्चों के लिए बनाए गए प्रेमपूर्ण वातावरण को सफलता की प्रमुख वजह बताया गया। संस्था ने माता-पिता के विश्वास और सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।


स्कूल ने अपने नन्हे बच्चों को इस उपलब्धि की वास्तविक प्रेरणा बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। किडज़ी पुलिस लाइन गया की इस राष्ट्रीय उपलब्धि से शहर में उत्साह का माहौल है और शिक्षा जगत में इसकी व्यापक चर्चा हो रही है।


रिपोर्ट –अभिजीत