Bihar News : बोधगया में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरूआत, आत्मरक्षा से लेकर योग तक की होगी ट्रेनिंग

Bihar News : बोधगया में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की

GAYAJI : 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय 13 वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बोधगया स्थित निगमा मॉनेस्ट्री में एनसीसी गान के साथ हुआ। इस शिविर का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल अमर सुधीर पारकर ने किया। 

कर्नल पारकर ने बताया कि 10 से 19 अगस्त तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटों को परेड, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, आत्मरक्षा, फायरिंग अभ्यास, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता,योग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कैडेटों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास होता है। 

शिविर में कुल 500 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। सैन्य गतिविधियों के अतिरिक्त, शिविर में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 

इस अवसर पर एडम अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान, सूबेदार मेजर सरदारी लाल,परेड इंस्ट्रक्टर,ऑनरेरी कैप्टन आर.बी.शर्मा,सूबेदार सूरज सोरेन, सूबेदार मनोज कुमार राणा, हवलदार ललित कुमार, हवलदार प्रभात रंजन सहित अन्य एनसीसी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।