Pitru Paksha Mela 2025: 6सितंबर से 21 सितंबर तक होगा पिंडदान, तीर्थ यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं…
Pitru Paksha Mela 2025: गयाजी की पावन धरती एक बार फिर तैयार हो रही है श्रद्धा, भक्ति और पुरखों की स्मृति में डूब जाने के लिए......पढ़िए आगे

GAYA : गयाजी की पावन धरती एक बार फिर तैयार हो रही है श्रद्धा, भक्ति और पुरखों की स्मृति में डूब जाने के लिए। 06 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक तीर्थयात्रियों के आगमन की संभावना जताई जा रही है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने मेला तैयारियों की गहराई से कोषांगवार समीक्षा की।
डीएम ने प्रत्येक विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर स्थल निरीक्षण करें, और जो भी कमियां हों, उन्हें युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जाए, ताकि मेला की भव्यता और सौंदर्य में कोई कमी न रह जाए। यातायात एवं परिवहन व्यवस्था, विधि-व्यवस्था तथा खाद्य आपूर्ति की समीक्षा करते हुए, पार्किंग स्थलों को बारिश के बाद मोरम डालकर समतलीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। छोटे वाहनों के लिए 13, और बड़े वाहनों के लिए 9 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
रिंग बस सेवा के लिए भी व्यवस्थित रूट चार्ट तैयार किया गया है, जिसमें खटका चक से बोधगया तक यात्रियों को किफायती दर पर सुविधा दी जाएगी। किराया भी तय कर दिया गया है, जैसे खटका चक से रामशिला तक ₹50, प्रेतशिला से बोधगया तक ₹60। विष्णुपद क्षेत्र में लैंड स्लाइडिंग को लेकर डीएम ने भवन निर्माण विभाग को आरसीसी दीवार और लोहे की जाली लगाने का निर्देश दिया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
खाद्य सामग्री को लेकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रियों को शुद्ध, ताज़ा और सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध हो। बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पर्यटन, परिवहन व जनसंपर्क विभाग के प्रतिनिधि एवं सेवाभावी संस्थाएं शामिल रहीं, जिनके समर्पण से यह मेला केवल आयोजन नहीं, आस्था का महापर्व बन सकेगा।
संतोष कुमार की रिपोर्ट