Bihar Crime : गया में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और एटीएम कार्ड किया बरामद

GAYA : गया पुलिस ने नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 8 युवको को आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोधगया थाना क्षेत्र के मोच मोचारीमगांव में एक किराए के मकान में छापामारी कर छात्र जैसे दिखने वाले गया और औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान उपेंद्र कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, आजाद कुमार, मनीष कुमार, रोशन कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने विभिन्न मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड, पासबुक और आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक रांची के एक सोशल साइट से संपर्क में थे और विदेश नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों से संपर्क कर जल्दी विदेश भेजने व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
गया से मनोज की रिपोर्ट