Bihar Politics:सवालों से खफा होकर भड़के RJD सांसद सुरेंद्र यादव, जहानाबाद में गाली-गलौज का वीडियो वायरल, सियासी पारा हुआ गरम
Bihar Politics:जहानाबाद से राजद सांसद और पूर्व मंत्री डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ग्रामीणों से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक और गाली-गलौज वाले शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
Bihar Politics: गया जिले की अतरी विधानसभा से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सियासी गलियारों में हलचल मचा रहा है। जहानाबाद से राजद सांसद और पूर्व मंत्री डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ग्रामीणों से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक और गाली-गलौज वाले शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही विपक्ष को हमला बोलने का मौका मिल गया है, वहीं सत्तारूढ़ दल की राजनीति पर भी सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अतरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने सांसद से इलाके में विकास कार्यों की स्थिति को लेकर सवाल उठाए और काम नहीं होने की शिकायत की। आरोप है कि इन्हीं सवालों से खफा होकर सांसद का लहजा तल्ख हो गया और उन्होंने गुस्से में कथित तौर पर गाली-गलौज वाले शब्दों का प्रयोग किया।
वायरल वीडियो में सांसद यह कहते सुने जा रहे हैं कि “यहां से यादव का 15 हजार वोट गया है,” और साथ ही ग्रामीणों से यह सवाल भी करते हैं कि “हम काम करेंगे क्या?” इन शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोग इसे जनप्रतिनिधि की भाषा और लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं, तो कुछ समर्थक इसे बातचीत के संदर्भ से जोड़कर देखने की बात कह रहे हैं।
हालांकि, अब तक इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। यह भी साफ नहीं है कि वीडियो पूरा है या किसी हिस्से को काटकर वायरल किया गया है। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल चुका है और सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।
अब तक सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न ही राजद की तरफ से कोई स्पष्ट बयान जारी किया गया है। ऐसे में यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो तक सीमित रहेगा या राजनीतिक विवाद का बड़ा मुद्दा बनेगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।
रिपोर्ट- मनोज कुमार