Bihar Sport News : गया में आयोजित 34 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने विजयी खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
Bihar Sport News : गया में आयोजित 34 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.....पढ़िए आगे

GAYA : गया में 4 दिनों तक चलने वाले 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार की देर रात समापन हो गया. गया-चाकन्द सड़क मार्ग एक निजी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल में बालिका वर्ग के मैच में राजस्थान की टीम ने हरियाणा को 39-33 से हराया.
जबकि बालक वर्ग में हरियाणा ने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) की टीम को 54-41 से शिकस्त देकर जीत दर्ज की. विजेता टीम के खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पुरस्कृत किया. खिलाड़ियों को विष्णु चरण चिन्ह, अंग वस्त्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि भारत में इस प्रकार का खेल अपने चरम सीमा पर जा रहा है. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने के लिए लोग आगे बढ़ रहे हैं, भारत सरकार ऐसे लोगों को काफी प्रोत्साहित कर रही है. बिहार सरकार इस दिशा में काफी सहयोग कर रही है.
कहा की यहाँ आने पर जानकारी मिली कि खेल खुद के लिए यहां इनडोर स्टेडियम की जरूरत है। इसके लिए जमीन भी उपलब्ध है। हम बिहार सरकार से इस बारे में बात करेंगे। कहा की बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय स्थल है। पिछले दिनों राजगीर में खेलकूद का आयोजन हुआ। उस खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी भी बोधगया में ठहरे थे। हम चाहेंगे कि यहां स्टेडियम का निर्माण हो। इस मौके पर खेल से जुड़े कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
गया से मनोज की रिपोर्ट