Bihar News : बोधगया में तीन दिवसीय 'बौद्ध महोत्सव 2026' की हुई शुरुआत, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन, रूप कुमार राठौर सहित कई कलाकारों ने बिखेरा जलवा
GAYAJI : विश्व शांति की भूमि बोधगया में 'बौद्ध महोत्सव 2026' का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दीप प्रज्वलित कर इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने भगवान बुद्ध के शांति संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर राजनीतिक जगत की कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं। इनमें बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, अतरी विधायक रोमित कुमार और एमएलसी कुमुद वर्मा शामिल हुए। उपस्थित अतिथियों ने बौद्ध महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूती प्रदान करता है, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी बिहार को विश्व मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करता है।
महोत्सव की पहली शाम बॉलीवुड और लोक कला के संगम के नाम रही। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जावेद अली और रूप कुमार राठौर ने अपनी मखमली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, अपनी विशेष गायकी के लिए चर्चित नेहा सिंह राठौर ने भी मंच साझा किया। इसके अलावा विभिन्न देशों से आए कलाकारों ने भगवान बुद्ध के जीवन और शांति पर आधारित विशेष कलाकृतियां और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। पूरे बोधगया और कालचक्र मैदान के आसपास सीसीटीवी कैमरों और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। महोत्सव में उमड़ी हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया है। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
महोत्सव के उद्घाटन सत्र में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी बौद्ध श्रद्धालु भी शामिल हुए। उद्घाटन भाषण में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गया और बोधगया को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बोधगया की फिजाओं में भक्ति और कला का अद्भुत रस घोल दिया।
मनोज की रिपोर्ट