LATEST NEWS

Gaya News : गया में थाना परिसर में आपस में भिड़ी दो पक्ष की महिलाएं, बीच बचाव करने आये पुलिस कर्मियों पर किया हमला, थानाध्यक्ष हुए जख्मी

Gaya News : गया में थाना परिसर में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिससे थानाध्क्ष को चोट लगी है. वहीँ कुछ देर के लिए इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है.....पढ़िए आगे

Gaya News : गया में थाना परिसर में आपस में भिड़ी दो पक्ष की महिलाएं, बीच बचाव करने आये पुलिस कर्मियों पर किया हमला, थानाध्यक्ष हुए जख्मी
पुलिस टीम पर हमला - फोटो : manoj

GAYA : जिले के खिजरसराय थाना परिसर में दो पक्ष की महिलाएं आपस में भिड़ गयी और दोनों आपस में ही मारपीट करने लगी। इस बीच मौके पर रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर दोनों को छुड़ाने के लिए बीच बचाव करने जैसे ही पहुंचे। एक महिला उस इंस्पेक्टर के साथ ही मारपीट करने लगी। जब उक्त महिला को छुड़ाने के लिए महिला सिपाही एवं अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो महिला के साथ रहे अन्य परिजन  एक जुट होकर पुलिसकर्मियों पर ही टूट पड़े। थाना परिसर में ही लोग पुलिस के साथ मारपीट करने लगें। इस घटना में पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश कुमार को हल्की चोट आई है। जब पुलिस के अन्य लोग दौड़े तो सभी थाने से भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया।

इस मामले में केनी गांव निवासी सूचित कुमार ,विभा कुमारी, सुमन देवी एवं गुड़िया कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि दो दिन पूर्व केनी गांव में हुए एक गंभीर मारपीट की घटना में सोमवार को एक महिला को जेल भेजा गया था। मंगलवार की सुबह जेल गई महिला के परिजन  थाने में हंगामा करने लगे और सूचक के पत्नी के साथ थाने में ही मारपीट करने लगे। 

रोके जाने पर उन्होंने पुलिस अधिकारी पर ही हमला कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया। मालूम हो कि थाने के अंदर हुए इस घटना के बाद पुलिस ने भाग रहे आरोपियों थाने के बाहर खदेड़कर पकड़ा और जिस कारण सड़क पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी। 

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks