BPSC Protest: बिहार में पिछले 13 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है। बीते दिन अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद आज बीपीएससी अभ्यर्थियों की 11 सदस्यीय टीम मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिलने पहुंचे हैं। कई दिनों से अभ्यर्थी सीएम नीतीश से मिलने की मांग कर रहे थे लेकिन अधिकारी उन्हें बीपीएससी के अध्यक्ष से मिलाने की बात कर रहे थे। जिससे अभ्यर्थी राजी नहीं हुए थे।
रविवार को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बिहार में बवाल जारी है। अभ्यर्थियों की 11 सदस्यीय टीम मुख्य सचिव से मुलाकात कर रही है। फिलहाल सीएम नीतीश दिल्ली में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही यहां जनसुराज के समर्थक भी पहुंचने वाले हैं। वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के भी पहुंचने की खबर मिल रही है।
छात्रों ने कहा कि मुख्य सचिव ने उनसे बात की और उनकी बातों को सुना है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने कहा है कि इस मामले में वो संज्ञान ले रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि वो लोग मुख्य रुप से परीक्षा का दोबारा ली जाने की अपील की है। अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्य सचिव ने कहा है कि वो इस मामले में जांच कर जल्द ही कार्रवाई करेंगे।
अभ्यर्थियों ने कहा कि उन लोगों ने मुख्य सचिव के सामने सारी सबूत रखी है। मुख्य सचिव जी ने समय दिया और बातों को सुना। उन्होंने कहा है मुख्य सचिव ने कहा है कि आपके पक्ष में फैसला आएगा। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांगे जायज है और अगर हमारी मांगे नहीं मांगी गई तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
पटना से वंदना की रिपोर्ट