Bettiah Muzaffarpur Railkhand: बिहार के बेतिया-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बारीटोला रेलवे गुमटी के पास, रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के समीप, डाउन मेमो ट्रेन से कटकर तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान फुरकान अली, हबीबुल्लाह उर्फ समीर आलम, और मो. सद्दाब के रूप में हुई है, जो संत कोलंबस स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र थे। ये तीनों इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले थे।
घटना का विवरण
सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि तीनों छात्र रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर बैठे थे और गेम खेल रहे थे। उन्हें ट्रेन के आने और हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना करीब 4:20 बजे की है, जब मुजफ्फरपुर से आ रही डाउन मेमो ट्रेन ने बारीटोला गुमटी के पास तीनों को टक्कर मार दी।
परिजनों का रुख
घटना के बाद परिजन छात्रों के शवों को लेकर घर चले गए और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे घर से लाइब्रेरी में पढ़ने जाने की बात कहकर निकले थे। लाइब्रेरी से लौटने के बाद वे रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेलने लगे थे, और ईयरफोन की वजह से ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि कानों में ईयफोन लगाने की वजह से लोगों को कुछ सुनाई नहीं देता है और लोग ध्यान नहीं दे पाते हैं कि सामने से क्या चीज आ रही है। इस तरह से आए दिन रेलवे से जुड़ी दुर्घटना की खबरें भी सामने आती रहती है, जिससे भय का माहौल बना रहता है.