SHEOHAR : जिले के पूरनहिया प्रखंड के दोस्तिया घाट पर मंगलवार के दिन देर शाम में नाव हादसा हुआ है, जिसमे कई लोग की डूबने की सूचना मिली है. जैसे ही इस घटना की सूचना ग्रामीणों को हुई. उसके बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. गांव के लोग बुजुर्ग और महिलाएं सभी लोग घाट के किनारे आकर खड़े है. वहीँ लापता लोगों की नाव से खोजबीन जारी है. वही ग्रामीणों के द्वारा दोस्तीया घाट पर डूबने की सूचना प्रशासन को हुई.
आनन फानन घटनास्थल पर एसडीएम अविनाश कुणाल, पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह घटनास्थल पर पहुँचकर जांच में जुट गए है. पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तिया बागमती नदी की घटना है. कुछ युवक नदी के किनारे जुआ खेल रहे थे. पुलिस की गाड़ी देखकर नाव से भागने लगे. इसी बीच नाव डूब गई. वहीं पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया की दोस्तिया बागमती नदी में चार लोग नाव हादसे का शिकार हुए है. जहां तीन लोग तैरकर बाहर निकल गए है. वही एक 15 वर्षीय युवक अभी तक लापता है. गोताखोर शव निकालने के लिए खोजबीन कर रहे है.
एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. डूबने वाले 15 वर्षीय युवक दोस्तीया वार्ड 12 निवासी कैलाश शाह के सुपुत्र कार्तिक कुमार है. वही युवक कार्तिक के पिता का कहना है की नाव से इस पार से उस पार जा रहा था. तभी यह नाव पलट गया. उन्होंने बताया की हम जैसे कल शाम को घर आए है, हमें पता चला की नाव पलटने से मेरा बेटा डूब गया है. जिसके बाद हमारा पूरा परिवार खोजबीन कर रहे है.
शिवहर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट