PATNA - बीपीएससी परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद बिहार लोक सेवा आयोग 13 दिसंबर और 4 जनवरी को हुए 70वें प्रारंभिक परीक्षा का अंतरिम Answer Key जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रश्नों को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मांगा है।
आयोग ने बताया कि प्रश्नों को लेकर दावा आपत्ति 16 जनवरी तक किया जा सकता है। इस दौरान जो भी दावा आपत्ति अभ्यर्थियों द्वारा किया जाएगा। उन सवालों के निष्पादन के लिए विषय विशेषज्ञों की समिति निर्धारित प्रक्रियानुसार अन्तिम आदर्श कुंजी प्रदर्शित की जायेगी। माना जा रहा है कि दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है।
बता दें कि बीपीएससी परीक्षा बिहार के पहले फेज में 911 सेंटरों पर परीक्षा ली गई थी। वहीं पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसे बाद में 4 जनवरी को लिया गया था।