बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : शिक्षक के मांगने पर छड़ी लाने बांस पर चढ़ा 8 वीं का छात्र, करंट की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : शिक्षक की लापरवाही से 8वीं क्लास का एक छात्र की जान चली गयी. दरअसल शिक्षक के मांगने पर छात्र छड़ी लाने बांस पर चढा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी....पढ़िए आगे

Bihar News : शिक्षक के मांगने पर छड़ी लाने बांस पर चढ़ा 8 वीं का छात्र, करंट की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
छात्र की गयी जान - फोटो : SOCIAL MEDIA

NALANDA : जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के अस्ता गांव में मिडिल स्कूल के गुरुजी की लापरवाही से 8 वीं कक्षा के छात्र की जान चली गई। घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों में शिक्षक के प्रति खासा रोष देखा जा रहा है। मृतक अस्ता गांव निवासी प्रमोद कुमार का 13 साल क पुत्र मोहित कुमार है।

परिवार ने बताया कि बच्चा पढ़ाई करने स्कूल गया था। जहां से उसे एक शिक्षक बांस की छड़ी लाने भेज दिया। बच्चा, बांस पर चढ़कर छड़ी तोड़ रहा था। उसी दौरान समीप से गुजरे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर बच्चा करंट से झुलस गया। जिसके बाद ग्रामीण उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाएं। जहां से रेफर किए जाने के बाद बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शिक्षक की लापरवाही से बच्चे का जान जाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, अस्पताल में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। एचएम संजय कुमार ने बताया कि स्कूल की चहारदीवारी टूटी है। बच्चा खुद स्कूल से निकला था। करंट लगने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत की सूचना मिली है। अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks