बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Accident in Hajipur: तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

बिहार के हाजीपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया.हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई.

BIHAR NEWS
रफ्तार का कहर- फोटो : Reporter

Accident in Hajipur: वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के बीएसएनल गोलंबर के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया ,जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस द्वारा घटना की जानकारी युवक के परिजनों को भी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। मृतक युवक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चक सोनपुर गांव निवासी अर्जुन पासवान के 35 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश मसाला कंपनी से ड्यूटी कर साइकिल सवार होकर अपने घर लौट रहा था। कभी हाजीपुर पटना मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनल गोलंबर के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक उसे कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे  मृत घोषित कर  कर दिया।

 सदर अस्पताल पहुंचे सदर थाने की पुलिस पोस्टमार्टम की कवायद में जुट गई है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का  रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक के दो छोटे-छोटे पुत्र है मृतक राकेश मसाला कंपनी में काम अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks