बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Accident In Vaishali: दो सगे भाईयों को बोलेरो ने कुचला, एक भाई की मौत, परिवार में मातम

हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो मैं पैदल जा रहे दोसगे भाइयों को कुचल दिया। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया।

bihar News
दो सगे भाइयों को बोलेरो ने कुचला- फोटो : Reporter

Accident In Vaishali: हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक के समीप आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाईयों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। इस हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है।

मृतक और घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी राजेश माझी के पुत्रों के रूप में हुई है। मृतक विक्की कुमार (12 वर्ष) और घायल आकाश कुमार हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई अपने पिता के लिए खाना लेकर घर से जा रहे थे। तभी रंगीला चौक के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। आकाश का इलाज जारी है।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बोलेरो को जब्त कर लिया है। वहीं, गुस्साए लोगों ने हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मृतक विक्की की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks