PATNA - बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के विशिष्ट योगदान को मान्यता देते हुए उनका नाम भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले “पद्म विभूषण” पुरस्कार 2025 के लिए अनुशंसित किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी स्वीकृति दी है।
स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी ने अपने जीवन को समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। उनके अमूल्य प्रयासों ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनका योगदान और उनके आदर्श आज भी समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। यह सम्मान न केवल स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के कार्यों की सराहना है, बल्कि बिहार के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है। यह उनके जीवन और सेवा भावना को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने वाला कदम है।
बता दें कि आचार्य किशोर कुणाल का निधन 29 दिसंबर को हुआ था। जिसके बाद खुद सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया था। वहीं पीएम मोदी ने उनके काम की तारीफ की थी। जबकि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने समाज में उनके किए गए काम को देखते हुए भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी।