Bihar Government School: शिक्षा विभाग के ACS सिद्धार्थ प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों और छात्रों से बातचीत करते हैं। हर शनिवार को वो शिक्षा की बात करते हैं। आज शिक्षा की बात के एपिसोड-7 में एस. सिद्धार्थ ने छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने छात्राओं के विद्यालय में होने वाली परेशानी को पूछा और उसका निदान भी बताया। इस दौरान बच्चियों ने एस.सिद्धार्थ ने उनके बचपन को लेकर भी कई सवाल किया। एस.सिद्धार्थ ने बच्चियों के सभी सवालों का जवाब दिया। इसी कड़ी में एक बच्ची ने एस.सिद्धार्थ के सामने अपनी स्कूल की पोल खोल दी। बच्ची ने एस.सिद्धार्थ से स्कूल में स्मार्ट क्लास से जुड़ी सवाल किया।
स्मार्ट क्लास से नहीं होती पढ़ाई
दरअसल, रविंद्र बालिका विद्यालय की एक छात्रा ने एसीएस एस.सिद्धार्थ से पूछा कि हमारे स्कूल में स्मार्ट क्लासेस का फ्री लिया जाता है लेकिन हमारे क्लास में स्मार्ट क्लासेस से पढ़ाई नहीं होती। छात्रा ने बताया कि रुटीन में भी स्मार्ट क्लासेस का जिक्र होता है लेकिन स्मार्ट क्लास से पढ़ाई नहीं होती। छात्रा ने यह भी बताया कि महीने, दो महीने पर एक बार स्मार्ट क्लास से पढ़ाई हो जाती है।
एस.सिद्धार्थ ने दिलाया भरोसा
वहीं बच्ची के इस सवाल पर एस.सिद्धार्थ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने ऐसा आदेश दिया है कि सभी सरकारी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन स्मार्ट क्लास से पढ़ाई जाएगी। हर क्लास का सप्ताह में एक दिन क्लास होना ही चाहिए। एस.सिद्धार्थ ने बच्चियों को यकीन दिलाया कि अगर उनकी स्कूल में ये व्यवस्था नहीं है तो वो इस मामले को देखेंगे। और निरीक्षण करेंगे कि हर विद्यालय में सप्ताह में एक दिन स्मार्ट क्लास से पढ़ाई हो।
नवंबर से हो रही स्मार्ट क्लास से पढ़ाई
मालूम हो कि बिहार में 115 करोड़ रुपये की लागत से 2379 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास निर्माण कराया गया है। एक नवंबर से विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जा रही है। स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु विज्ञान शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद से विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया था। वहीं शिक्षा विभाग ने संबंधित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया है।