LATEST NEWS

Accident In Buxer: बक्सर गंगा पुल पर बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत से पसरा मातम, कई घायल

बक्सर गंगा पुल पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।

Bihar News
बक्सर गंगा पुल पर बड़ा हादसा- फोटो : reporter

Accident In Buxer: बक्सर जिले में गंगा पुल पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना रविवार की रात को हुई जब एक ट्रक और एक ट्रैक्टर आमने-सामने टकरा गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक और ट्रैक्टर तेज रफ्तार में थे और दोनों एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पलट गया और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों की पहचान बक्सर जिले के गोपालपुर निवासी सोनू साह (35 वर्ष) और आशीष यादव (14 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई।बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

रिपोर्ट- संदीप कुमार




Editor's Picks