DARBHANGA - बड़ी खबर दरभंगा से सामने आ रही है. जहां बनमनखी विधायक सह विधानसभा के सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि की गाड़ी का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया है। हादसे के दौरान विधायक भी गाड़ी में मौजूद थे। जिसके कारण उन्हें भी सिर और पैरों में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना से जा रहे थे पूर्णिया
घटना दरभंगा के नजदीक दिल्ली मोड़ के समीप हुई है। भाजपा विधायक के करीबी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि विधायक अपने सरकारी वाहन से सुबह 11 बजे के करीब पटना से रवाना हुए। दरभंगा से पूरब दिल्ली मोड़ के आगे-आगे चल रहा ट्रक अचानक रूक गया। जिसके बाद विधायक की गाड़ी ट्रक से जा टकरायी।
गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में विधायक के मुंह एवं घुटनों में चोट आयी है। उन्हें दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए हैं