Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु समिति ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो 9 जनवरी की सुबह 9 बजे से 20 जनवरी की शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेगा। किसी भी संदेह या समस्या के समाधान के लिए परीक्षार्थी या शिक्षण संस्थान समिति के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0612-2232227 और 2232257 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रैक्टिकल परीक्षा में संस्थान के प्रधानाध्यापक की भूमिका
समिति ने बताया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही उनके परीक्षा केंद्र (गृह केंद्र) होंगे। इन परीक्षाओं के संचालन की ज़िम्मेदारी संस्थान के प्रधानाध्यापक के पास होगी।
परीक्षा सामग्री का वितरण
परीक्षा में उपयोग होने वाली सभी आवश्यक सामग्रियों को संबंधित जिलों में भेज दिया गया है। यदि कोई गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त नहीं होती है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और परीक्षा नियंत्रक (उच्च माध्यमिक) को दी जानी अनिवार्य है।समिति ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी जिलों में परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा चुकी हैं।