Vaishali Crime: प्रेमिका को घर छोड़कर लौट रहे प्रेमी की हत्या,कार से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, परिजनों को मर्डर का संदेह

Vaishali Crime: प्रेम प्रसंग के चलते 17 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि दीपक एक लड़की को देर रात उसके घर छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में लड़की के परिजनों ने दोनों को देख लिया।

murder of lover
प्रेमी की हत्या- फोटो : Reporter

Vaishali Crime: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर सिंघाड़ा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते 17 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय मुकेश कुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक एक लड़की को देर रात उसके घर छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में लड़की के परिजनों ने दोनों को देख लिया।

लड़की के परिजनों ने अपनी कार से पीछा किया और दीपक की बुलेट बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद आरोप है कि कार से उसे कई बार कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया। दीपक अपने दो भाइयों में बड़ा था, जबकि छोटा भाई उज्जवल कुमार मात्र 13 वर्ष का है। तीन साल पहले दीपक के पिता मुकेश कुमार सिंह की मौत एक गंभीर बीमारी के कारण हो चुकी है।

घटना को लेकर गांव के ही अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से दीपक गांव में आना-जाना करता था और यहां की एक लड़की से उसका प्रेम संबंध था। घटना की रात करीब 3 बजे वह लड़की को उसके घर छोड़ने आया था, तभी लड़की के परिजनों ने उन्हें देख लिया। कार से टक्कर मारने के बाद दीपक को कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Nsmch

इस घटना में एक और युवक पीयूष कुमार, जो पिंटू सिंह का बेटा बताया जा रहा है, घायल हो गया। वह भी दीपक के साथ लड़की को छोड़ने आया था। पीयूष घायल अवस्था में है और इलाजरत है। उसने घटना की पूरी जानकारी दी है।

घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया। उधर, दीपक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद पूरे महुआ क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए।घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार