Bihar crime: बिहार के कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके ससुरालवालों ने घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता पूजा और उनके पिता अवधेश प्रसाद यादव ने इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पूजा की शादी 2013 में पारू थाना के खरिहनिया गांव के निवासी संजय कुमार से हुई थी। शादी के शुरुआती तीन-चार साल बाद से ही पूजा के साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू हो गई थी। प्रताड़ना के कारण पूजा को अपने पिता के घर लौटना पड़ा। पूजा की एक 10 वर्षीय बेटी, सनम कुमारी भी है।
25 दिसंबर को, पिता अवधेश यादव अपनी बेटी पूजा को ससुराल लेकर गए।वहां पति संजय कुमार ने मारपीट की और पूजा को घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया।मजबूर होकर पूजा ने अपने ससुराल के सामने तंबू लगाकर अपनी बेटी के साथ रहना शुरू कर दिया है।पूजा का कहना है कि वह अब मायके नहीं जाएगी और यहीं रहकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी।
कानूनी कार्रवाई
अवधेश यादव ने अपने दामाद संजय कुमार, समधी महेश राय और समधन प्रमिला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।मामले में दहेज उत्पीड़न और मेंटेनेंस का केस पहले ही कोर्ट में चल रहा है।कोर्ट ने पूजा को कुछ राशि मेंटेनेंस के रूप में देने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।घटना के बाद से आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया है।अवधेश यादव ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष ने हर बार टालमटोल की।