BIHAR CRIME - बिहार में साली को जीजा से हुई बेपनाह मोहब्बत, साथ रहने की करने लगी जिद, फिर माता-पिता ने यह उठाया खौफनाक कदम

BIHAR CRIME - साली को अपने जीजा से ही मोहब्बत हो गई। नतीजा यह हुआ कि वह दूसरी जगह शादी करने की जगह जीजा के साथ ही रहने की जिद करने लगी। जिसके बाद परेशान माता पिता को बड़ा फैसला करना पड़ गया।

 BIHAR CRIME - बिहार में साली को जीजा से हुई बेपनाह मोहब्बत,

SAHARSA - जिले के महिषी थाना क्षेत्र चार दिन पहले ऐनी शमशान के समीप युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती की हत्या उसके ही माता पिता और नानी ने की थी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने हत्या को लेकर कारण बताया,वह हैरान करनेवाला है। 

हत्याकांड का खुलासा करते हुए सदर थाना में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि  सात दिसंबर को महिषी थाना क्षेत्र के ऐनी गांव के कृष्णानगर शमशान के समीप खेत में एक युवती जख्मी हालत में मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद है मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन युवती की जान नहीं बचाई जा सकी। बाद में युवती की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर नौ निवासी बुचन शर्मा की पुत्री ललिता कुमार उर्फ फोकसी के रूप में की गई।

जिसके बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की तो युवती की मां उर्मिला देवी, पिता बुच्चन शर्मा और नानी अलोधन देवी की भूमिका सामने आई। तीनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Nsmch

बहन के पति के साथ रहने की कर रही थी जिद

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि युवती अपनी बड़ी बहन के पति के साथ ही रहना चाहती थी। एक माह तक उसके साथ रह भी चुकी थी। जबकि युवती के स्वजन उसकी शादी दूसरे जगह करवाना चाहते थे। युवती द्वारा दूसरी जगह शादी करने की बात से इंकार कर दिए जाने के बाद आक्रोश में आकर इस घटना में अंजाम दिया गया। 

मौके पर महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, पुअनि सुष्मिता कुमारी, सुनील कुमार, अमरेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे।