1st Industriyal park: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। सीएम नीतीश अपनी यात्रा के दौरान हर दिन प्रदेश के अलग अलग जिलों में जा रहे हैं। इस क्रम में सीएम प्रत्येक जिलों को करोड़ों की सौगात भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने वैशाली जिले में आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1,293 एकड़ भूमि पर बड़े औद्योगिक पार्क के निर्माण की घोषणा की। इस पार्क के बनने से राज्य में हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने वैशाली जिले को 276 करोड़ 80 लाख रुपये की सौगात दी।
मुख्य घोषणाएं और विकास कार्य
सीएम ने 113 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से 118 योजनाओं का उद्घाटन और 163 करोड़ रुपये की लागत से 226 नई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने कई अन्य घोषणाएं भी की। जैसे वाया नदी के आसपास बाढ़ की समस्या को हल करने के लिए नदी की उड़ाही की जाएगी और दोनों ओर बांधों को ऊंचा किया जाएगा। इससे आठ प्रखंडों को राहत मिलेगी। बरैला झील का विकास, इस झील में प्रवासी पक्षियों की बड़ी संख्या को देखते हुए झील के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। नए पावर सब-स्टेशन महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन और चार प्रखंडों में नए पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। शिक्षा और बुनियादी ढांचा गोरौल में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा और हाजीपुर नाला तथा गंडक नदी के हाजीपुर किनारे छूटे हिस्से में तटबंध का निर्माण कराया जाएगा।
सीवान को दिया 190 करोड़ की सौगात
अपनी प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को सीएम नीतीश सिवान में थे। सिवान में भी सीएम नीतीश ने करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान सीएम नीतीश ने कई घोषणाएं भी की। सीएम ने घोषणा किया कि, एनएच 227 से एनएच 531 के बीच सीवान बाईपास का निर्माण होगा। आंदर ढाला से हुसैनगंज तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। मार्च 2025 तक सीवान मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा होगा। सिसवन ढाला पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनेगा। मैरवा में ग्रिड सबस्टेशन का निर्माण होगा। सीवान में एक नया प्रेक्षागृह बनाया जाएगा। साथ ही डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मस्थान तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भंटापोखर-जीरादेई पथ को चौड़ा किया जाएगा। मांझी-दरौली-गुठनी रोड को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। घाघरा नदी पर यूपी की ओर से बने दो पुलों को सीवान जिले से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण होगा।
सुल्तानगंज में बनेगा पहला टूरिस्ट पार्क
भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी के किनारे राज्य का पहला टूरिस्ट पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने पर्यटन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है और करीब 100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस पार्क के निर्माण से प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा।
गोपालगंज में बनेगा पहला घड़ियाल अभ्यारण्य
गोपालगंज जिले में गंडक नदी में बिहार का पहला घड़ियाल अभ्यारण्य बनाने की योजना है। इसके लिए वन विभाग ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है। फरवरी में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून की टीम कार्ययोजना बनाने आएगी।