Bihar Teacher: राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण अब उनके पोस्टिंग वाले जिलों में ही आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
प्रशिक्षण की पूर्व सूचना
प्रशिक्षण के आयोजन की जानकारी शिक्षकों को एक सप्ताह पहले दी जाएगी। इसका उद्देश्य है कि शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पूरी तैयारी कर सकें और बिना किसी असुविधा के इसमें भाग लें।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस की नई अनिवार्यता
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को प्रतिदिन तीन बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस देना अनिवार्य होगा—सुबह, दोपहर, और शाम। अटेंडेंस के आधार पर ही प्रशिक्षण पूरा मान्य होगा और प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। जिन शिक्षकों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं होगा, उनके प्रशिक्षण को अधूरा माना जाएगा और उनसे इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
शिक्षा विभाग का निर्देश
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ. एस. सिद्धार्थ, ने इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के निदेशक को पत्र लिखा है। परिषद निदेशक इस नियम को लागू करने के लिए सभी जिलों के डीईओ को आवश्यक निर्देश देंगे।
पहले की प्रक्रिया में समस्याएं
पहले शिक्षकों को केवल एक बार उपस्थिति देनी होती थी, जिसके बाद कुछ शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र छोड़ देते थे। इसके अलावा, दूसरे जिलों में प्रशिक्षण होने से शिक्षकों को यात्रा और समय की परेशानी होती थी।
नए नियमों के लाभ
अब प्रशिक्षण केंद्र शिक्षकों के पोस्टिंग जिले के शिक्षा मुख्यालय में ही बनाए जाएंगे।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस की प्रक्रिया को कड़ा कर तीन बार अनिवार्य किया गया है, ताकि शिक्षक पूरे दिन प्रशिक्षण में उपस्थित रहें।